Koderma : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग की टीम ने शुक्रवार को कोडरमा सहकारिता विभाग की सहायक निबंधक मिताली शर्मा को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी डीएसपी सादिक़ रिज़वी ने बताया मामले के सत्यापन के बाद छह जुलाई को कांड संख्या 05/23 दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने सहायक निबंधक को अपने साथ लेती गई है।
इस संबंध में एसीबी अधिकारी ने बताया कि मिताली शर्मा के द्वारा कोडरमा व्यापार मंडल सहयोग समिति का 16 जुन को औचक निरीक्षण किया था और इसमें कुछ गड़बड़ियां पाई थी। इसे लेकर मिताली शर्मा ने समिति से स्पष्टीकरण मांगा था। इसे लेकर जब सहयोग समिति के प्रबंध समिति के सदस्य रामेश्वर यादव उनसे मिलने गए तो स्पष्टीकरण से बचने के लिए 20 हजार बतौर घूस की राशि डिमांड की थी।
जिसके बाद समिति के सदस्य रामेश्वर प्रसाद यादव ने इसकी शिकायत एसीबी डीजी रांची को दी। डीजी के आदेश पर एसीबी हजारीबाग टीम ने मामले का सत्यापन किया ,जिसमें सत्य पाया गया।सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने मामला दर्ज करते हुए मिताली शर्मा के विरुद्ध जाल बिछाया। एसीबी की टीम ने शुक्रवार को मिताली शर्मा को उनके कार्यालय से ₹10000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया ।फिलहाल एसीबी की इस कार्रवाई से अन्य सरकारी विभागों में भी दहशत का माहौल है।मिताली शर्मा की कुछ माह पहले ही पहली पोस्टिंग कोडरमा में हूई थी ।