पलामू।
शहरी थाना क्षेत्र के पहाड़ी मोहल्ला निवासी अमजद हुसैन के 17 वर्षीय पुत्र मोहम्मद महताब का शव पुलिस ने मंगलवार को घर से कुछ दूरी पर स्थित कोयल नदी से बरामद किया है। मृतक के सिर पर पत्थर से वार के निशान मिले हैं। मृतक का शव नदी के बालू पर पड़ा था। संभावना जताई जा रही है सोमवार की रात उसकी हत्या पत्थर से वार कर की गई है। मामले में पुलिस ने मोहल्ले के ही उसके दोस्त फारुख को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी अनुसार मोहम्मद महताब एक पानी प्लांट में कार्यरत था। सोमवार की रात करीब 8:00 बजे महताब काम कर घर लौटा था। इस बीच मोहल्ले के ही उसका दोस्त फारुख उसके घर आया और महताब को अपने साथ ले गया था। महताब के सुबह तक घर नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू हुई । खोजबीन के दौरान महताब का शव बालू पर पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अरुण महथा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है
