पटना। बिहटा के किशनपुर में अपराधियों ने दो युवकों को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी,जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार की देर रात की है। बताया जाता है कि रंगदारी मांगने का विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया गया है। खुलेआम हत्या की घटना से आक्रोशित लोगों ने देर रात को मुख्य बिहटा- पटना मार्ग जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गांव में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
जानकारी अनुसार तीनों युवक अपने नए मकान की सुरक्षा के लिए वहां मौजूद थे। इस दौरान अपराधी वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे, जिसमें राहुल कुमार और प्रदीप कुमार की मौके पर मौत हो गई। जबकि अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों के परिजनों ने बताया कि रंगदारी का विरोध करने पर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के दौरान गोलीबारी की आवाज सुनते ही गांव के लोग बाहर निकल कर अपराधियों को खदेड़ दिया। ग्रामीणों को देखकर अपराधी फायरिंग करते फरार हो गए। इसके बाद गांव के लोगों ने जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू किया। लोगों का आरोप है कि रंगदारी की मांग को लेकर यहां अपराधियों का वर्चस्व कायम है, पर इस तत्वों को रोक पाने में पुलिस विफल रही है।
सूचना पर दानापुर डीएसपी व थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
ये भी पढ़े:
ट्रक में छिपाकर रखे गए शराब के 500 कार्टून बरामद,दो धंधेबाज गिरफ्तार