Katihar: जिले के कलेक्ट्रेट के बाहर साेमवार काे एक साथ दस आदिवासी महिलाओं ने सामूहिक आत्मदाह की कोशिश की। महिलाओं ने शरीर पर केरोसिन तेल छिड़क लिया और खुद को आग लगाने की कोशिश की। हालांकि, वहां तैनात पुलिस के जवानों ने समय रहते उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया।

महिलाओं का कहना है कि उनकी जमीन पर कुछ दबंग अवैध कब्जा करना चाहते हैं। सोमवार की सुबह जमीन पर कब्जा करने के लिए कुछ दबंग पहुंचे और तोड़फोड़ करने लगे। विरोध करने पर उनके और उनके परिजनों के साथ दबंगों ने मारपीट की। इस दौरान महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। गुस्सायी महिलाएं कलेक्ट्रट पहुंच गयी एवं कलेक्ट्रट के बाहर सामूहिक आत्मदाह करने की काेशिश की।
समाहरणालय गेट के सामने महिलाओं ने अपने शरीर पर डीजल छिड़कर आत्मदाह का प्रयास करते हुए कहा कि दबंग के द्वारा इन आदिवासी महिलाओं की जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर किया गया है और इस पर प्रशासनिक स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हुआ है, इसी को लेकर आक्रोशित महिलाओं ने समाहरणालय गेट के सामने सामूहिक आत्मदाह करने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस ने सभी महिलाओं को सुरक्षित स्थान मे ले जाकर मामले पर पूछताछ कर रहे है।खबर मिलते ही सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और महिलाओं का बयान लेकर उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।