औरैया (यूपी)।
ड्यूटी पर तैनात कंचौसी रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर नशे में सोते रहे इसकी वजह से वहां डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। कई एक्सप्रेस गाड़ियां जहां के तहां खड़ी हो गई। सूचना मिलने पर लापरवाही बरतने के आरोप में सहायक स्टेशन मास्टर अनिरुद्ध कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना गुरुवार की मध्य रात्रि की है। बाधित होने वाली ट्रेनों में मगध एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस सहित पांच माल गाड़ियां फफूंद व झिझक रेलवे स्टेशन के बीच खड़ी रही।
स्टेशन अधीक्षक विशंभर दयाल पांडे ने बताया कि सहायक स्टेशन मास्टर अनिरुद्ध कुमार रात्रि ड्यूटी में तैनात थे। उनकी ड्यूटी रात्रि 12:00 से सुबह 8:00 तक थी। वह शराब पीकर ड्यूटी कर रहे थे। नशे में होने के कारण नींद आ गई। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम से देर रात को उन्हें सूचना मिली कि सहायक स्टेशन मास्टर शराब के नशे में चूर हैं। इसके कारण ट्रेनों का संचालन ठप है। जिस पर वे आनन-फानन में रेलवे स्टेशन पहुंचे और रात्रि ड्यूटी का चार्ज लेकर गाड़ियों को निकलवाया। उन्होंने बताया कि रात्रि 2:00 बजे के बाद रेल रूट सामान्य हो गया। इसको लेकर वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक प्रयागराज ने सहायक स्टेशन मास्टर को सस्पेंड कर दिया है।