कोडरमा। पुलिस ने साेमवार को भारी मात्रा में हथियार एवं विस्फोटक पदार्थ के साथ 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सोनू खान उर्फ जियाउर रहमान, बबलू पांडेय, अंशु सिंह उर्फ सौरभ कुमार, मिस्टर अंसारी, प्रिंस खान उर्फ शाहिद खान, मो. सुहैल और मो. इसराइल अंसारी शामिल है। इनके पास से 2 पिस्टल, दो नाली बंदूक, एक देशी कारबाइन, एक रायफल, 7 गोली, 190 पीस डेटोनेटर, 20 पीस डायनामाइट, एक बाइक और 7 मोबाईल जब्त किए गए है। सभी कोडरमा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले है।
जानकारी अनुसार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर कोडरमा पुलिस ने होली फैमिली अस्पताल के पास पल्सर बाइक सवार तीन अपराधियों सोनू खान, प्रिंस खान एवं अंशु सिंह को दो अवैध पिस्टल, एक दो नाली बंदूक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद इन अपराधियों की निशानदेही कोडरमा थाना क्षेत्र के जलवाबाद निवासी मोहम्मद सोहेल , बेकोबार निवासी बबलू पांडेय , डोमचांच के ग्राम समसीहरिया निवासी मिस्टर अंसारी व मोहम्मद इसराइल अंसारी को गिरफ्तार किया। हथियारो एवं विस्फोट पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी पिछले दिनो शारदा माइंस पर वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल थें।
पकड़े गए अपराधियों में सोनू खान के खिलाफ तीन, प्रिंस खान के खिलाफ 3, बबलू पांडेय पर 16 मामले तथा अंशु सिंह पर 2 मामले पहले से दर्ज है। इन अपराधियों पर करीब 20 दिन पूर्व नवादा जिले के शारदा माइंस में वर्चस्व की लड़ाई में गोली बारी करने का भी आरोप है। मामले को लेकर कोडरमा थाना में आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।