रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश ने रविवार को जेपीएससी परीक्षा रद्द करने और दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने जेपीएससी को अनियमितता और भ्रष्टाचार का केंद्र बिंदु बताया है। पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दीपक प्रकाश ने कहा कि जेपीएससी भ्रष्टाचार का अखाड़ा बन गया है । उन्होंने 49 सफल उम्मेंमीदवारों में अधिकांश साहिबगंज और लोहरदगा सेंटर के छात्रों को असफल घोषित किए जाने को भाजपा और छात्रों के संघर्ष की जीत बताया है।
उन्होंने कहा कि जेपीएससी में व्यापक गड़बड़ी हुई है, इसको लेकर उन्होंने सभी का ओएमआर शीट प्रकाशित करने की मांग करते हुए कहा कि इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। जेपीएससी चेयरमैन जांच को प्रभावित कर सकते हैं ऐसे में उन्हें बर्खास्त कर एफआईआर दर्ज हो।
उन्होंने कहा कि इस गड़बड़ी के पीछे बड़े लोगों का हाथ है लिहाजा पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराई जाए। दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा ने प्रारंभ से ही इस बड़े भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर आवाज बुलंद की है। छात्रों के संघर्ष में भाजपा शामिल रही पर पोल खुलने की वजह से भाजपा विधायकों और छात्रों पर लाठीचार्ज कर सरकार ने आवाज दबाने की कोशिश की थी। वही झामुमो और कांग्रेस भ्रष्टाचार का समर्थन करती रही लेकिन आज उनकी पोल खुल गई है। ऐसे में उन्हें माफी मांगनी चाहिए