बेगूसराय। बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की रात बेगूसराय में एक पत्रकार की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना बखरी थाना क्षेत्र के परिहारा ओपी स्थित बहुआरा सांखू गांव की है। घटना को लेकर गांव में तनाव व दहशत का माहाैल हे। मृतक पत्रकार सांखू निवासी अर्जुन महतो के पुत्र सुभाष कुमार थे। राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारो में रोष है। बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने घटना की निंदा करते हुए हत्यारो को गिरफ्तार कर कड़ी सजा की मांग की है। वहीं पुलिस रात से अपराधियों की तलाश में जुटी है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव में ही चौक के समीप एक लड़का का शादी कार्यक्रम था, शुक्रवार की देर शाम सुभाष उसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से लौटने के दौरान पिता एवं चाचा आगे बढ़ गए, इसी बीच पहले से घात लगाए बदमाशों ने सुभाष के सिर में गोली मारकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा बखरी पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया जा रहा कि सांखू में एक लड़का की शादी के अवसर पर आम-महुआ विवाह रस्म करने के दौरान रास्ते में डीजे पर गांव की लड़की के साथ अपराधकर्मियों द्वारा की जा रही छेड़खानी का पत्रकार सुभाष ने विरोध किया था। छेड़खानी करने वाला अपराधी पड़ोसी गांव का था और इस वैवाहिक कार्यक्रम में आमंत्रित भी नहीं था। इसके बाबजूद महिलाओं के बीच घुसकर छेड़खानी करना पत्रकार सुभाष को नागवार गुजरी। इसलिये अपराधी को निकाल-बाहर करने को लेकर झड़प चल रहा था, सांखू चौक पर पहुंचने के बाद अपराधी का हरकत फिर जारी हो गया, जिसका जबरदस्त विरोध सुभाष द्वारा किया गया। इसी से क्रोधित होकर अपराधी घात लगाकर बैठ गए तथा भोज खाकर निकलते ही सैकड़ों लोगों के बीच गोली मारकर हत्या कर भाग निकला। बताया गया कि दो अपराधियों ने उसे पकड़ा तथा एक ने गोली मार दी।
घटना के बाद पत्रकारों, राजनीतिक दलों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं में आक्रोश का माहौल है। बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि अपराध बेलगाम बढ़ गया है। बेखौफ अपराधी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर भी हमला कर रहे हैं, सुभाष जैसे युवा पत्रकार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है, पुलिस प्रशासन अविलंब हत्यारे को गिरफ्तार करे। घटना के बाद गांव में तनाव एवं दहशत का माहौल है। बखरी डीएसपी चंदन कुमार सहित कई थाना की पुलिस रात से ही मामले की छानबीन तथा अपराधियों के गिरफ्तारी में जुट गए हैं।
जिला पत्रकार संघ, भाजपा, जदयू, भाजपा, कांग्रेस, लोजपा सहित तमाम राजनीतिक दल के नेताओं और विभिन्न संगठनों ने भी आक्रोश है तथा बढ़ते अपराध के बीच इस पत्रकार हत्याकांड में शामिल अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। आक्रोशित लोगों का कहना है कि यहां दिन-रात, सुबह-शाम कभी भी हत्या हो रही है, बाद में पुलिस अपराधियों को पकड़ने का दावा जरूर करती है, लेकिन बढ़ रहे वारदात से बेगूसराय में हर ओर खौफ का माहौल है।
शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद दिवंगत पत्रकार सुभाष कुमार का पार्थिव शरीर प्रेस क्लब लाया गया। जहां की एसपी योगेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में पत्रकारों ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी तथा हत्यारे को अविलंब पकड़कर स्पीडी ट्रायल चलाते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाने एवं आरोपियों के घर को बुलडोजर से ध्वस्त करवाने की मांग किया है। प्रेस क्लब में पत्रकार एवं एसपी के अलावा गिरिराज सिंह के सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर, जिला भाजपा के प्रतिनिधि उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश एवं जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय सहित बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए घटना की घोर निंदा की है।