लातेहार। अपराधियों ने रविवार को झामुमो के बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान(33) की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा करते हुए रांची-चतरा मार्ग को जाम कर दिया। हंगामा कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं ने शव को बगैर पोस्टमार्टम कराए बालूमाथ ले गए। जानकारी अनुसार दिलशेर खान बालूमाथ थाना क्षेत्र के कुसमाही स्थित कोयला साइडिंग पर गए थे। इस दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें 7-8 गोलियां मार दी। जानकारी अनुसार दिलशेर खान कुसुमाही साइडिंग में कोयले में लगी आग को बुझाने गए थें।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दिलशेर खान को तत्काल लातेहार सदर अस्पताल ले आई, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। घटना में पुलिस की निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और शव को बगैर पोस्टमार्टम बालूमाथ ले गए।
हालांकि, इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने का पूरा प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद लातेहार उपायुक्त अबू इमरान भी सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में रांची-चतरा मार्ग पर जाम लगाकर आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी पर अड़े हैं।