रांची।

कोरोना वायरस के टीकों की कथित बर्बादी को लेकर दिए गए आंकड़ों को लेकर झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार के पास लिखित आपत्ति जताई है। इस पर केंद्र सरकार ने आंकड़ों को शीघ्र दुरुस्त करने पर सहमति जताई है। यह जानकारी कोविड-19 के टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी अंजानेयुलु डोडे ने शनिवार को दी है। उन्होंने बताया है कि राज्य सरकार के पत्र के आलोक में शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने झारखंड सहित चार राज्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक की। बैठक में आंकड़ों को दुरुस्त करने पर सहमति जताई गई है।
केंद्र सरकार के अधिकारियों ने कोविन ऐप में ही राज्यों को अपने आंकड़ों को दर्ज कराने में हुई गलती को सुधारने का अधिकार देने की बात कही है। डोडे ने कहा कि जैसे ही केंद्र सरकार कोविंन ऐप में अपने आंकड़े सुधारने का अधिकार राज्य को देगी वैसे ही आंकड़े सुधार दिए जाएंगे। मालूम हो कि कोविन ऐप पर अभी भी झारखंड में टीके का 38 . 45% अपव्यय की बात कही गई है जबकि राज्य में कुल अपव्यय देश के औसत से कम सिर्फ 4 . 65% ही हुआ है।