झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग के बीच झामुमो की विधायक और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय में विकास और अपनी जीत को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने जनता से वादा करते हुए कहा, “गांडेय की जनता के लिए मैंने मेहनत की है और अगले पांच साल भी मैं पूरी लगन से काम करूंगी।”
वोटिंग के दौरान कल्पना सोरेन ने झारखंड के मतदाताओं से भावनात्मक अपील करते हुए कहा, “सभी नागरिक मतदान करें। यह उनका अधिकार और कर्तव्य दोनों है। झारखंड की जनता ने महागठबंधन सरकार के विकास कार्यों को देखा है और हमें विश्वास है कि वे हमारे पक्ष में मतदान करेंगे।”
अगले 5 साल गांडेय का कायापलट करूंगी – झामुमो विधायक
कल्पना सोरेन ने अपनी जीत को लेकर आत्मविश्वास जताया। उन्होंने कहा, “मैंने गांडेय की जनता के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है। मुझे भरोसा है कि जनता मुझे फिर से चुनकर क्षेत्र का विकास जारी रखने का मौका देगी। अगले पांच साल मैं और अधिक मेहनत करूंगी।”
विकास के एजेंडे पर बोलते हुए कल्पना ने महागठबंधन की हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “जो विकास कार्य हमने शुरू किए हैं, जनता उन्हें जारी रखने के लिए हमें समर्थन दे रही है। महागठबंधन फिर से सरकार बनाएगा।”
गांडेय में वोटिंग पर सबकी निगाहें
गांडेय विधानसभा सीट इस चुनाव में बेहद अहम मानी जा रही है। कल्पना सोरेन के स्थानीय जुड़ाव और मेहनत की चर्चा हर तरफ है। झारखंड के दूसरे चरण की वोटिंग के नतीजे यह तय करेंगे कि जनता ने उनके काम को कितना समर्थन दिया।