नालंदा। अज्ञात चोरो ने कतरीसराय थाना के छाछूबिगहा गांव में एक चौकीदार को बंधक बनाकर शाह ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर करीब 30 लाख के सोने चांदी के जेवरात व 50 हजार नगद चुरा लिया। घटना बुधवार की देर रात की है। चोरो ने चौकीदार के साथ मारपीट भी किया, जिससे वह जख्मी हो गया और उसका इलाज विम्स में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी अनुसार चोरी कर भाग रहे चोरो को चौकीदार भूषण प्रसाद ने पकड़ने का भी प्रयास किया। लेकिन उसे अकेला पाकर चोरो ने उसके हांथ पांव बांध दिए और सड़क के किनारे फेंक दिया। फिर चौकीदार का मोबाईल लेकर फरार हो गए। चौकीदार किसी तरह अपना हाथ पैर खोलकर थाने पहुंचा और चोरी की जानकारी दी।
शाह ज्वेलर्स के संचालक के पिता रामवृक्ष शाह ने बताया कि स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा दुकान में चोरी की घटना की जानकारी दी गई । चोरों ने पहले सेंधमारी का प्रयास किया इसके बाद असफल होने पर शटर तोड़ दुकान में रखे करीब 30 किलो चांदी और 1 किलो सोने के जेवरात 50 हजार नगद समेत लगभग 30 लाख के सामान को चुरा लिया । हालांकि उन्होंने बताया कि उनका पुत्र अभी बाहर है आने के बाद ही अंदाजा लगाया जा सकता है ।
थानाध्यक्ष शरद रंजन ने बताया कि 4 लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है आसपास में लगे सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है मारपीट के दौरान चौकीदार जख्मी हो गए थे जिनका विम्स में इलाज कराया गया। ज्वेलर्स दुकान के संचालक के पिता रामवृक्ष शाह ने पुत्र के आने के बाद आवेदन देने की बात कही हैं।