बेगूसराय। भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग का मुहिम लगातार जारी है। गुरुवार कोनिगरानी विभाग की टीम ने बेगूसराय के बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इससे रिश्वतखोरों में हड़कंप है। बेगूसराय ग्रामीण पश्चिमी क्षेत्र में कार्यरत जेई नीरज कुमार ने एक व्यक्ति के बिल सुधार के लिए रिश्वत मांगी थी। बिल सुधार में एक लाख के बिल का 25 हजार रुपए में मैनेज करने का सौदा तय हुआ था। इसकी शिकायत पीड़ित व्यक्ति ने निगरानी विभाग में की थी।
शिकायत के सत्यापन के पश्चात निगरानी विभाग ने जाल बिछाया। इस बीच नीरज कुमार ने गुरुवार को पीड़ित व्यक्ति सर्वेश कुमार को बुलाया था। जेई द्वारा फोन करने पर पीड़ित व्यक्ति ने योजना अनुसार उसे पावर हाउस चौक के समीप स्थित एक चाय दुकान पर रुकने को कहा। निगरानी विभाग ने तब केमिकल लगा 25 हजार रुपए पीड़ित सर्वेश को दे दिया और घेराबंदी शुरू कर दी। इस बीच नीरज कुमार पावर हाउस चौक के समीप स्थित चाय दुकान के पास पहुंचा और पैसे ले रहा था तभी पैसे लेते ही निगरानी विभाग की टीम ने जेई को हिरासत में ले लिया। निगरानी विभाग जेई से गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि विभाग को गिरफ्तारी के दौरान जेई के पास से एक रजिस्टर भी हाथ लगी है, जिसे खंगाला जा रहा है।
निगरानी टीम के डीएसपी सुरेंद्र कुमार मौआर ने बताया कि नयागांव थाना के सफापुर गांव के रहने वाले सर्वेश कुमार को बिजली विभाग से एक लाख रुपए का बिजली बिल आया था। उसी बिल को लेकर सेटल करने के लिए जूनियर इंजीनियर नीरज कुमार ने उससे 25 हजार रुपये की मांग की थी।