नवादा।
वन विभाग व पुलिस ने शनिवार की शाम रजौली वन क्षेत्र के बाराचुआं स्थित अभ्रक खदान से एक जेसीबी मशीन को बरामद किया है। जेसीबी मशीन से अवैध ढंग से अभ्रक खदान में उत्खनन किया जा रहा था। जबकि खनन माफिया भागने में सफल रहे। जब्त जेसीबी को रजौली वन प्रक्षेत्र में लाया गया है।
डीएफओ अवधेश कुमार ओझा के निर्देश पर रजौली पश्चिमी के प्रभारी वनपाल अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में महिला व पुरुष केयरटेकर की टीम ने पुलिस के सहयोग से अवैध उत्खनन करते जेसीबी मशीन को जप्त किया है। प्रभारी वनपाल ने बताया कि बिहार झारखंड के अंतर राज्य सीमा से लगभग 10 किलोमीटर अंदर बाराचुआं जंगल में अवैध उत्खनन कर नया माइंस खोलने की तैयारी माफिया तत्वों के सहयोग से की जा रही थी। इस बीच सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया गया ,जबकि माफिया तत्व भाग गए। उन्होंने बताया कि इस कार्य में लगे अभ्रक माफियाओं को चिन्हित किया जा रहा है ,इसके बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now