Motihari: जिले के पुलिस लाईन में शनिवार देर रात एक सिपाही ने अपने सरकारी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक जवान की पहचान हवलदार शंभू कुमार के रुप में की गई है। जो एडीजे-6 के बॉडीगार्ड के रुप में कार्यरत था। घटना देर रात 2 बजे की है। जवान ने अपने सिर में गोली मारी ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।मृतक नालंदा जिले के सिलाव थाना अंतर्गत नेपुरा गांव का रहने वाला था।
उसके साथी पुलिस जवानों ने बताया कि वह शनिवार की शाम ड्यूटी से वापस बैरक पहुंचे और शाम में खाना खाने के बाद जाकर सो गये। अचानक रात में सिपाही ने आत्महत्या कर ली।जिसके बाद साथियों ने आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी कांतेश कुमार मिश्र के आदेश के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस लाइन के डीएसपी रमेश कुमार ने रविवार को बताया कि मृत हवलदार शंभू कुमार एडीजे-6 के बॉडीगार्ड थे। इस आत्महत्या के कारण की कोई स्पष्ट जानकारी नही मिल पायी है। लेकिन पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुटी है। मौत की जानकारी भी परिजनों को दे दी गई है। सदर डीएसपी ने बताया कि मृत हवलदार शंभू प्रसाद हाल ही में एक महीने की छुट्टी से लौटकर पुलिस लाइन आये थे।आत्महत्या की कई एंगल से जांच की जा रही है।घटना का कारण परिवारिक भी हो सकता है या फिर कोई अन्य कारण भी हो सकता है। इसके लिए पुलिस हर बिंदुओं को अनुसंधान के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी है।