Jamtara: झारखण्ड राज्य के जामताड़ा जिले में जामताड़ा-करमाटांड़ के कलझारिया के पास बुधवार देर शाम हुए ट्रेन हादसे में ट्रेन की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर यात्री ट्रेन से कूद गये। इसी बीच सामने से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई। इस हादसे में अबतक कुल 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि कुछ लोगों के घायल होने की भी बात सामने आयी है।

जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर रेलवे प्रशासन, रेल पुलिस और स्थानीय प्रशासन पहुंच चुकी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने की तैयारी चल रही है। अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर ट्रेन को रोक दी गई। इस बीच आग लगने की सूचना से डरे-सहमे यात्री ट्रेन से कूद गये। इस दौरान सामने से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई। घटना के बाद रेलवे के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है।