नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआईे) ने लंबे इंतजार के बाद रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का शेडयूल घोषित कर दिया है। आईपीएल का शुभारंभ 19 सितंबर को आबूधाबी में होगा। आईपीएल के 13वें सीजन का
। इंडिया में कोविड-19 के बढ़तें मामलो के कारण इस बार टी-20 लीग का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के तीन स्थानों दुबई, अबु धाबी और शारजाह में किया जा रहा है। दुबई में आईपीएल के सबसे ज्यादा 24 , अबु धाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे। प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों के आयोजन स्थलों के नामों की घोषणा बाद में की जाएगी।
एक दिन में दो मैच खेले जाऐगें
टूर्नामेंट 19 सितंबर से शुरू होकर 53 दिनों तक चलेगा। फाइनल 10 नवंबर को होगा। आईपीएल के इतिहास में पहली बार फाईनल मैच रविवार की जगह मंगलवार को् खेलेगा। इस बार टुर्नामेंट में 10 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) मुकाबले खेले जाएंगे। जबकी शाम के मैच पुराने शेडयूल से 30मिनट पहले यानी 7.30 शुरु होगा। दोपहर का मैच 3.30 बजे शुरु होगा।कोरोना के कारण इस बार बिना दर्शकों के बायो-सिक्योर माहौल में टुर्नामेंट होगा। वहीं मैच की कमेंट्री भी कमेंटेटर्स घर से करेगें।