पटना। भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने बुधवार को एक थानाध्यक्ष और एक अंचलाधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी की। सीओ बसंत कुमार राय के वैशाली जिला स्थित युसूफपुर और पटना के भट्टाचार्य रोड वेस्ट पटेल नगर के ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है। उनके खिलाफ आय से 119 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में इओयू ने मामला दर्ज किया था। वहींअवैध बालू खनन के मामले में भोजपुर जिला के अजीमाबाद थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष कृपा शंकर साह के बेगूसराय के अलावा रामकृष्ण नगर पटना स्थित आवास पर भी छापेमारी किया गया है। बेगूसराय में चार घंटे से अधिक समय तक चली छापेमारी में क्या कुछ मिला है, इस संबंध में टीम के अधिकारियों ने अभी कुछ नहीं बताया है।
सूत्र बताते हैं कि कृपा शंकर साह के आवास से आर्थिक अपराध इकाई की टीम को निवेश के कई बड़े सबूत मिले हैं। आभूषण, जमीन, मकान के साथ-साथ बैंक सहित श्रोत में आय से अधिक अन्य निवेश का भी पता चला है, सबूतों का बंडल टीम अपने साथ ले गई है। मिली जानकारी के अनुसार जुलाई 2020 में कृपा शंकर साह को भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाना में थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया था। वें भोजपुर में चल रहे सोन के बालू के खेल में शामिल हो गए। मामला का खुलासा होने के बाद जुलाई 2021 में इनका स्थानांतरण मुजफ्फरपुर का दिया गया। लेकिन जांच में कई खुलासा होने के बाद बालू के इस खेल में भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश कुमार दूबे एवं सदर डीएसपी पंकज रावत सहित सात तत्कालीन थानाध्यक्ष पर निलंबन की कार्रवाई की गई। उसी मामले में जांच पड़ताल चल रही थी, जांच में पुष्टि होने के बाद कृपा शंकर साह के खिलाफ 25 अप्रैल 2022 को आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मामला दर्ज किया गया
कृपाशंकर शाह के बेगूसराय में उनके पैतृक आवास पर छापेमारी का काम सुबह से जारी है। उनका पैतृक आवास बेगूसराय पुलिस केंद्र के ठीक सामने है। इसके साथ पटना में रामकृष्णा नगर इलाके के अंदर उनके आवास पर भी छापेमारी की जा रही है।उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 के अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कृपा शंकर साह के पास आय से 54 फ़ीसदी से ज्यादा अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला पाया गया है।