बेगूसराय।

एक विक्षिप्त युवक के उत्पात के कारण शनिवार को बाघ एक्सप्रेस ट्रेन बेगूसराय में डेढ़ घंटे से अधिक समय तक रूकी रही। इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी, आसपास के लोगो की वहां काफी भीड़ भी जुट गई। घटना दानापुर मंडल के हाथिदह-बरौनी रेल खंड के राजेंद्र पुल स्टेशन सिमरिया पुल की है।
रेलकर्मियों के अनुसार हावड़ा से काठगोदाम जाने वाली बाघ एक्सप्रेस को हाजीपुर जोन में इन करने के लिए सिग्नल नहीं मिला, जिसके कारण ट्रेन राजेंद्र पुल स्टेशन पर रूक गई थी। इस दौरान एक विक्षिप्त युवक ट्रेन की छत पर चढ़कर एक बोगी से दूसरे बोगी को दौड़ लगाते हुए इंजन पर जा बैठा। हाई टेंशन तार के खतरो को भांपते हुए रेल कर्मचारी व अन्य उसे उतरने की मिन्नते करते रहे, पर वह नहीं उतरा। अंतत: ट्रेन के ड्राईवर ने इंजन बंद कर दी और इसकी सूचना पर बिजली काटी गई। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उसे इंजन से उतारा गया। तब तक ट्रेन रूकी रही।
उल्लेखनीय हो कि विक्षिप्त युवक कई दिनो से रूपनगर के आसपास लेागो को परेशान कर रहा था। इस पर कुछ लोगो ने उसकी पिटाई कर वहां से भाग दिया था। विक्षिप्त वहां से भागकर राजेंद्र पुल स्टेशन के पास पहुंच गया था। बताया जाता है कि इस घटना के पूर्व विक्षिप्त एक मालगाड़ी के आगे आगे काफी दूर तक दौड़ता रहा था।