गिरिडीह। सदर प्रखंड के बदगुंददाखुर्द के पंचायत सचिवालय में गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर प्रखंड के विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो ने कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया । कार्यक्रम में पशुपालन विभाग, आपूर्ति विभाग, समाजिक सुरक्षा ,कृषि से सम्बंधित आदि जन कल्याणकारी योजनाओं का स्टॉल लगाकर किया ग्रामीणों के बीच योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं लाभूकाें के बीच धोती-साड़ी का वितरण भी किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर लगाकर ग्रामीणों को कोविड का टीका भी दिया गया।
मौके पर बीडीओ महतो ने कहा कि आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य है कि पिछले वर्षों में कोरोना संक्रमण महामारी की वजह से जो भी कामकाज आमजनों के प्रभावित हुए हैं, उनका निराकरण ऑन द स्पॉट किया जाय। लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करके देश व राज्य की व्यवस्थाओं को बेहतर करने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में माननीय मुख्यमंत्री जी के निदेशानुसार जिले के सभी पंचायतों में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ आपके समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया जा सके। साथ हीं वैसे मामले जिनका निष्पादन ऑन द स्पॉट नहीं किया जा सकता उन मामलों को निर्धारित समय सीमा के अंदर निराकरण करते हुए आवेदनकर्ता को सूचित करेंगे। कार्यक्रम में रोजगार सेवक संजीत कुमार धनंजय कुमार अमृता कुमारी उमेश कुमार वर्मा अजय कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थें।