Monday, 20 May 2024 || 23:56

वाशिंगटन। दुनिया भर में बसे भारतवंशी दिवाली के उल्लास में डूबे हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जश्न के मूड में हैं तो टेक्सास के गवर्नर ने विशेष दिवाली पार्टी दी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी दुनिया भर के हिन्दुओं को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, फ्रांस सहित विभिन्न देशों में दिवाली का उल्लास सिर चढ़ कर बोल रहा है। कोरोना महामारी के बाद अप्रवासी भारतीय दो साल बाद दिवाली मना पा रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर पाकिस्तान के हिन्दुओं सहित दुनिया भर के हिन्दुओं को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने प्रकाश पर्व पर लोगों को बधाई देते हुए कल्याण की कामना की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन अपने सरकारी निवास व्हाइट हाउस में भारतीय-अमेरिकियों के साथ दिवाली मनाने की तैयारी में हैं। वे जश्न के मूड में हैं और इसके लिए खूब तैयारियां की गयी हैं। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने ऑस्टिन स्थित अपने सरकारी आवास पर भारतवंशियों के साथ दिवाली मनाई। एबॉट और प्रथम महिला सेसिलिया एबॉट ने पारंपरिक भारतीय पोशाक पहनी थी। उन्होंने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेताओं का अभिवादन किया और दीप जलाए। उन्होंने टेक्सास और अन्य राज्यों में रहने वाले भारतीय अमेरिकियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।

एबॉट ने विभिन्न क्षेत्रों में भारतवंशियों की उपलब्धियों और टेक्सास की समृद्धि में शामिल होने के लिए भारतीय-अमेरिकी समुदाय की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारतीय अमेरिकी टेक्सास की अर्थव्यवस्था के विकास में सच्चे भागीदार हैं और वे टेक्सास के मूल्यों को बढ़ा रहे हैं। शिक्षा, उद्यमिता, आर्थिक उन्नति और करुणा जैसे साझा मूल्यों की बढ़ती समानता भारत, टेक्सास और भारतीय अमेरिकियों के समुदायों को एक-दूसरे के करीब लाती रहेगी।

कैलिफोर्निया के बाद टेक्सास दूसरा ऐसा अमेरिकी शहर है, जहां सबसे ज्यादा भारतवंशी रहते हैं। कार्यक्रम में टेक्सास के तमाम सामुदायिक संगठनों के प्रमुख, ह्यूस्टन में भारतीय महावाणिज्यदूत असीम महाजन, टेक्सास आर्थिक विकास निगम के उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल और टेक्सास मेडिकल बोर्ड के डॉ. सतीश नायक शामिल हुए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version