New Delhi:- भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मंगलवार देररात पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की। भारतीय वायुसेना ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्ट्राइक की। भारतीय जनता पार्टी ने आज ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि भारत ने पहलगाम का बदला ले लिया है।भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पहलगाम पर भारत का पैग़ाम- छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भारत की आत्मा पर हमला करने वालो को कड़ी सजा मिलेगी। भारत आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेकने में सक्षम भी है और संकल्प बद्ध भी है। मिटा देंगे आतंकवाद का नासूर ऑपरेशन सिंदूर।केंद्रीयमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय सेना ने पाक के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया। आतंकवाद पर इस कमर तोड़ कार्रवाई से हमारे वीर जवानों ने एक बार फिर पूरे देश का मस्तक ऊंचा कर दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत द्वारा आतंकवाद पर किया गया यह हमला न सिर्फ पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की हुई हत्या का प्रतिशोध है अपितु यह इस बात का भी परिचायक है कि कोई भी अगर हमारे देश की एकता, अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा को चुनौती देगा, तो भारत उसे उसके घर में घुसकर जवाब देने में सक्षम है।