बेगूसराय। मुंगेर को बेगूसराय सहित मिथिलांचल और सीमांचल से जोड़ने वाले गंगा नदी पर निर्मित श्री कृष्ण सिंह सेतु का उद्घाटन 11 फरवरी को होगा। मुख्यमंत्री कार्यालय से उद्घाटन तिथि की घोषणा गुरुवार को कर दी गई है। इसके साथ ही निर्माण एजेंसी कमियों को पूरा करने के काम तेज कर दी है। अटल जी के सपने पूरे होने से बेगूसराय व मुंगेर सहित अन्य इलाकों में विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। मालूम हो कि इस सेतु का उद्घाटन पहले 25 दिसंबर को तय था, पर एप्रोच रोड पूरा नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन करने से इंकार कर दिया था।
गंगा नदी पर बने श्री कृष्ण सिंह सेतु का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और राज्य के मुख्यमंत्री करेंगे। सेतु से सीमांचल और मिथिलांचल सहित पूर्वोत्तर बिहार का झारखंड एवं पश्चिम बंगाल सहित दक्षिणी राज्यों से जुड़ा होगा। बताते चलें कि 3.75 किलोमीटर लंबे पुल के दोनों ओर 14.5 किलोमीटर लंबा एप्रोच पथ एनएच-333 बी बनाया गया है। इससे मुंगेर एनएच-80 तथा बेगूसराय एनएच-31 से जुड़ेगा।
उल्लेखनीय रहे कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस पुल का शिलान्यास 25 दिसंबर 2002 में किया था और इसे 2007 तक बनने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन राजनीतिक लफड़ेबाजी के कारण इसके निर्माण पर ग्रहण लग गया था। फिर 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के साथ मिलकर निर्माण कार्य करवाई।