Bettiah News: नरकटियागंज नगर के गोपाला ब्रह्म स्थान के पास सोमवार की सुबह पत्नी के साथ टहलने निकले विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अहले सुबह हुई गोलीबारी की घटना से सनसनी फैल गई।जानकारी के अनुसार मृतक 35 वर्षीय कार्यपालक सहायक संजीव कुमार सोमवार की सुबह अपनी पत्नी के साथ टहलने के लिए घर से निकले थे। स्थानीय कॉलेज गेट के पास दो बाइक पर सवार मुंह बांधे चार की संख्या में अपराधियों ने उन्हें घेर कर पहले उसकी पत्नी का मुंह ढककर दूसरी तरफ धकेल दिया और कार्यपालक सहायक को पहले चाकू से गोदा उसके बाद सामने से गोली मारकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार मृतक नरकटियागंज में ही कार्यपालक सहायक रूप में कार्यरत थे। आगे बताया गया है कि संजीव पत्नी के चीखने चिल्लाने के पूर्व ही चारों अपराधी कॉलेज के दक्षिण दिशा की ओर फरार हो गए। लोगो के सहयोग से अस्पताल पहुँचाया गया।जंहा इलाज के बाद उसे बेतिया लाया जा रहा था तभी रास्ते मे ही कार्यपालक सहायक ने दम तोड़ दिया।
जीएमसीएच पहुचने पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल पर एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह और थानाध्यक्ष अवनीश कुमार पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिन से पूछ ताछ जारी है।