झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में, जो 20 नवंबर को होगा, कुल 528 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में राज्य की 38 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। दूसरे चरण में कई प्रमुख नेता और दिग्गज प्रत्याशी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें बरहेट सीट से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और धनवार से भाजपा के दिग्गज नेता बाबूलाल मरांडी शामिल हैं।
नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न
दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 1 नवंबर को समाप्त हो गई, जिसके बाद प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी की अवधि भी खत्म हो गई। इस चरण के लिए कुल 634 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था, लेकिन स्क्रूटनी के बाद 560 उम्मीदवार ही मैदान में बचे। इसके बाद, कुल 32 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया, जिससे अब 528 प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
धनवार विधानसभा में सर्वाधिक प्रत्याशी
इस चरण में धनवार विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 24 प्रत्याशी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। धनवार सीट पर बड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है, जहां बाबूलाल मरांडी जैसे दिग्गज नेता चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा, टुंडी और खिजरी विधानसभा सीटों पर 20-20 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि धनबाद, जामा, मांडू जैसी सीटों पर 18-18 प्रत्याशी हैं।
38 सीटों पर जोरदार मुकाबला
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 38 सीटों पर मतदान होना है। उम्मीदवारों की संख्या के हिसाब से सबसे प्रतिस्पर्धी सीटों में धनवार, टुंडी, खिजरी, और धनबाद जैसी सीटें शामिल हैं। हर सीट पर उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी, जो आने वाले चुनावी नतीजों को बेहद रोमांचक बना सकती है।
प्रमुख सीटों और उम्मीदवारों की सूची
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भारी संख्या में उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। कुछ प्रमुख सीटों पर उम्मीदवारों की संख्या इस प्रकार है:
- धनवार – 24
- टुंडी – 20
- खिजरी – 20
- धनबाद – 18
- जामा – 18
- रामगढ़ – 17
कड़ा मुकाबला और सियासी भविष्य
इस चुनावी जंग में 528 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला झारखंड के मतदाता करेंगे। इस चरण में सभी दलों के प्रमुख नेताओं पर जनता की नजरें टिकी हैं, और अब देखना यह है कि किसके पक्ष में चुनावी समीकरण बनते हैं