“झारखंड और बिहार में आतंकी संगठन का स्लीपर सेल बड़ी संख्या मे सक्रिय

Ranchi News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्रीय एजेंसियां अलर्ट पर है। देश के कई अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर संदिग्धों की तलाश की जा रही है। आतंकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसी सिलसिले में एटीएस की टीम ने शनिवार की सुबह प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए झारखंड के धनबाद में सघन छापेमारी की। धनबाद के चर्चित वासेपुर स्थित शमशेर नगर में एटीएस की टीम ने छापेमारी करते हुए पति-पत्नी को हिरासत में लिया है।उनसे लगातार पुछ ताछ की जा रही है। वहीं कोडरमा के दर्जीचक से भी एक युवक को हिरासत में लिया गया है। उक्त युवक धनबाद का रहनेवाला है। जो शुक्रवार की शाम कोडरमा दर्जीचक स्थित अपने फूफा के घर आया था। जानकारी के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पटना में भी छापेमारी चल रही है।
एटीएस ने स्केच से मिलते हुए शक्ल वाले तीन युवक हिरासत में लिये गए । छापेमारी के दौरान धनबाद में दंपति के घर से कई धार्मिक किताबें और अन्य दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं। एटीएस की टीम ने आयान और उसकी पत्नी शबनम को हिरासत में लिया है। एटीएस की टीम ने अब तक आयान जावेद, युसूफ और कौशर समेत पांच लोगों को हिरासत मे लेकर पुछ ताछ कर रही है।पुछ ताछ में घटना के सम्बन्ध मे शक की सुई गहरा रही है। पूछताछ के दौरान आये तथ्यों के तहत आगे की कार्रवाई की जायेगी।
कुछ समय पहले एक आतंकी घटना के बाद झारखंड एटीएस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर रांची, हजारीबाग और लोहरदगा के कुल 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद एटीएस की टीम ने नौ संदिग्धों को पकड़ा था।पुछ ताछ मे कई रहस्य का उजागर हुआ था। केंद्रीय जांच एजेंसी आतंकी घटना के बाद पहला निशाना झारखंड के रांची, लोहरदगा, जमशेदपुर, कोडरमा को ही निशाना पर रखती है। जांच में इसके सार्थक परिणाम भी आते है।
प्राप्त जानकारी के आतंकी संगठन का साफ्ट कार्नर झारखंड माना जाता है। आतंकी संगठन सिमी के कुछ स्लीपर सेल यहां काफी सक्रिय बताये जाते है।झारखंड के साहेबगंज, पाकुड़, दुमका बिहार के पूर्णिया भागलपुर, मुंगेर समेत दर्जन भर जिला मे इनका मुखिया सक्रिय है।झारखंड बिहार के अधिकांश स्लीपर सेल आतंकी संगठन के लिए मोटी रकम पर देश मे खुनी विध्वंस की घटना मे अपनी सहभागिता निभाते है। झारखंड, बिहार मे जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल से लगे बंग्लादेश के आतंकी संगठन ने पैठ बना ली है।