कोलकाता।
प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरूवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के चार जिलो में चार सभाएं कर तृणमूल सरकार पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि ममता दीदी राज्यभर में धूमधूम कर खेला होबे का नारा देकर लोगो को डराने में लगी है। दीदी के गुंडे लोगो काे डरा भी रहे है। पर मैं गारंटी देता हू कि कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। हर बूथ पर अर्द्धसैनिक बलो की तैनाती की गई है।
गृहमंत्री ने भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर आदिवासी और कुर्मी समाज की महिलाओं को सरकारी विभागो में 33 फीसदी नौकरी आरक्षित करेंगे। बच्चियों को केजी से पीजी तक नि:शुल्क शिक्षा मिलेगी। 10 हजार करोड़ रूपए की लागत से घर घर शुद्ध पीने का पानी पहुंचाएंगे। राजमहल और पुरूलिया को रेल मार्ग से जोड़ा जाएगा। घुसपैठियो को बाहर भगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा सरकार बनते ही किसानो के खाते में 18 हजार ट्रांसफर किए जाएंगे। 49 से ज्यादा उपजो के लिए एमएसपी लागू किया जाएगा।