पटना। जिले के नौबतपुर में बुधवार को हुई डॉ. विश्वजीत चतुर्वेदी की पत्नी व पार्लर संचालिका रिमझिम चतुर्वेदी की हत्या मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस हत्यारे का सुराग पाने में विफल रही है। पुलिस घटना में आपसी रंजिश, जमीन विवाद और लव अफेयर समेत कई अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि डॉक्टर की पत्नी रिमझिम चतुर्वेदी के पटना में कई तरह के बिजनेस-व्यापार भी थे। बालू-गिट्टी, मार्बल सहित ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग सेंटर भी रिमझिम चलाती थीं। हालांकि, रिमझिम का मर्डर पटना से ले जाकर नौबतपुर में क्यों और किसने किया इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस रिमझिम के दोनों मोबाइल का सीडीआर खंगालने में जुटी है। घटना के बाद परिजनों द्वारा किसी पर शक ना जताने से पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर रिमझिम के मर्डर और दोनों फोन गायब होने के बीच क्या कड़ी है? आशंका है कि विश्वास में लेने के बाद बेरहमी से रिमझिम का कत्ल किया गया है। छानबीन में यह बात सामने आई है कि रिमझिम बोरिंग रोड स्थित अपने पार्लर से मंगलवार की शाम चार बजे किसी लड़के के साथ निकली थी।
रिमझिम की स्टाफ राधा व छोटी ने कहा कि मैडम की बचपन की दोस्त ब्यूटी दिल्ली से पटना मौसी के यहां शादी में आई थी। शाम के छह बजे वह रिमझिम के घर डिनर पर आने वाली थी। रिमझिम ने छह बजे घर आकर ब्यूटी के साथ डिनर करने की बात कही थी। पांच बजे फोन कर उन्होंने खाने में क्या बनाना है, इसकी जानकारी भी दी थी। इसके बाद से दोनों मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। उसकी दोस्त ने भी देखा कि जब बार-बार फोन करने के बाद भी उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है तो वह उसके घर गए बिना ही दिल्ली लौट गई। बोरिंग रोड स्थित फ्लैट में रिमझिम अपने इकलौते पुत्र और एक दाई के साथ रहती थी। रिमझिम के पति विश्वजीत चतुर्वेदी यूपी के गाजीपुर के निवासी हैं और वे गाजीपुर में ही क्लीनिक चलाते हैं। पति विश्वजीत कभी-कभी पटना आते थे। मंगलवार को वह गाजीपुर में ही थे।
दानापुर एएसपी मनीष कुमार ने कहा कि मोबाइल मिलने के बाद पूरा राज खुलेगा। शुरू में मुंह से खून निकलने से लगा कि मुंह में गोली लगी है लेकिन बाद में पता चला कि कनपटी और पेट में गोली मारी गई है। नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक की मानें तो जल्द ही रिमझिम के हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। गौरतलब हो कि बुधवार की सुबह रिमझिम का शव नौबतपुर के डीहरा – शेखपुरा बांध के समीप से बरामद की थी।