नवादा/ गया।नवादा से अपह्त 9 वर्षीय अंशु की हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी है। पुलिस ने मंगलवार को गया के नीमचक बथानी थाना इलाके में एक पहाड़ी के पास से बच्चे का शव बरामद किया है। चर्चा है कि प्रॉपर्टी के लोभ में बहनोई द्वारा अपने मासूम 9 वर्षीय साले अंशु की निर्मम हत्या कर दी। रूह कंपा देने वाली यह घटना तब उजागर हुआ जब गया के अतरी पुलिस को एक बच्चे की आंख निकाली हुई लाश मिली। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए बहनोई इंद्रजीत कुमार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अंशु हत्याकांड के आरोप में उसके जीजा इंद्रजीत कुमार, इसमें जीजा के पिता संजय यादव और चाचा विकास कुमार भी शामिल है। जानकारी अनुसार, इंद्रजीत की अंशु की बहन से एक साल पहले ही शादी हुई थी। आरोपित बहनोई ने पुलिस के समक्ष हत्या की बात कबूली है। घटना से लोग हतप्रभ पर है। चर्चा है कि बच्चे के जीजा ने ही ससुर से 20 लाख रुपए ना मिलने से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी।
जानकारी अनुसार अंशु 8 जनवरी से नवादा से आईटी कॉलेज के पास से साइकिल चलाने के क्रम में गुम हो गया था। उसकी चारों और तलाश की गई , पर कोई जानकारी नहीं मिली। अंततः परिजनों ने नवादा के नगर थाना में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इधर चौथी वर्ग के छात्र अंशु का शव गया के अतरी थाना क्षेत्र से बरामद की गई है। बताया जाता है कि पहले बच्चे की बेरहमी से पिटाई की गई, उसके बाद दम घोंटकर जान मार दिया। इतना से भी हत्यारे का मन नहीं भरा तो बच्चे की एक आंख निकाल ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेजा है।
मृतक बच्चे के भाई जीत कुमार ने बताया कि उसका भाई नवादा के लोहानी नगर से गुम हुआ था। मंगलवार की सुबह बथानी डीएसपी के द्वारा सूचना मिली कि उसका भाई वहां है। इस सूचना पर हमलोग पहुंचे तो शव को देख कर रोंगटे सिहर उठे। उसने यह भी बताया कि जायदाद के लोभ में बहनोई इस कदर अंधा बन गया कि अंशु की निर्मम हत्या कर डाली।
नगर थाना में सदर SDPO उपेंद्र कुमार ने बताया कि इंद्रजीत ने ससुराल की संपत्ति के लालच में अंशु को अगवा किया और उसी दिन उसकी हत्या कर दी। इसमें उसके पिता व चाचा ने सहयोग किया। आरोपित बहनाेई अपने दूसरे साला बसंत कुमार की भी हत्या करने का मन बनाया था। ताकि दोनों बेटों के मर जाने के बाद संपत्ति का मालिक बन सके। पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल बरामद किया गया है।