गया। आगामी 9 सितंबर से शुरू होने वाले पितृपक्ष मेले की तैयारी अंतिम चरण में है। सारी व्यवस्थाओं के अनुश्रवण निरीक्षण तथा आवश्यकतानुसार कार्यो के निष्पादन को लेकर मेला क्षेत्र को कुल 43 जोन में बांटा गया है। इसको लेकर डीएम डा. त्यागराजन एसएम तथा एसएलपी हरप्रीत कौर की अध्यक्षता में बोध गया अवस्थित महाबोधी सांस्कृति केंद्र के सभागार में सभी जोन के वरीय पदाधिकारी और जोन के प्रभारी पदाधिकारी के साथ ब्रीफिंग की गई।
ब्रीफिंग में जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला, 2 वर्षों के बाद मनाया जा रहा है इस वर्ष, पूर्व वर्षो की अपेक्षा अधिक संख्या में तीर्थयात्री आने का पूरा अनुमान है। इसलिए सभी पदाधिकारी अपने अपने दिए गए दायित्वों का पूरी मेहनत, लगन से अनुपालन कराएं ताकि तीर्थयात्री जिले के राज्य के एक अच्छी छवि लेकर घर वापस लौटे। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है परंतु आप सभी का दायित्व है कि पितृपक्ष मेला अवधि के दौरान प्रत्येक दिन अपने अपने निर्धारित क्षेत्र का भ्रमण कर बिजली आपूर्ति, पेयजल एवं जलापूर्ति तथा साफ-सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण करते रहेंगे यदि कहीं किसी क्षेत्र में कमियां पाई जाती है तो उसे तुरंत संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कमियां को दूर कराएंगे।
मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने कहा कि सभी जोन में प्रतिनिधित्व पदाधिकारी अपने निर्धारित क्षेत्र में ही ड्यूटी करें उस क्षेत्र में प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था का लगातार जांच एवं अनुश्रवण करते रहें यात्रियों को अगर कोई समस्या होती है तो उसका तुरंत समाधान करावे। उन्होंने कहा कि विभिन्न घाटों विशेषकर सूर्य कुंड का रास्ता काफी संकीर्ण है सूर्य कुंड में भीड़ नियंत्रण पर काबू रखना अति आवश्यक है। रात्रि अवधि में ही ज्यादातर ट्रेन आ रहे हैं इसलिए रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण हेतु रेलवे के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित रखे ताकि विभिन्न राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई समस्या/ परेशानी ना हो।