भोजपुर। पुलिस अभिरक्षा में हुई एक आरोपी महिला की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस घटना से लोगों का आक्रोश भड़क उठा है। घटना जिले के पीरो थाना की है। बढ़ते जन दबाव के बीच एसपी विनय तिवारी ने सोमवार को पूर्व थानाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी सहित एक अन्य पुलिसकर्मी राम कुमार हेंब्रम को घोर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। इसके पूर्व थाने में पदस्थापित 3 महिला सिपाहियों को निलंबित किया गया था। मृतक की पहचान मोथी गांव निवासी मुन्ना प्रसाद की पत्नी शोभा देवी के रूप में की गई है।
जानकारी अनुसार कानून की धज्जियां उड़ाते हुए आरोपी महिला शोभा देवी को लगातार चार दिनों से थाने में रखकर पूछताछ की जा रही थी। रविवार की सुबह थाना परिसर के दो मंजिला क्वार्टर के महिला आवास के शौचालय में शोभा देवी का शव संदेहास्पद स्थिति में मिला। इससे वहां सनसनी फैल गई। उसके आत्महत्या करने की बात कही जा रही थी पर उसके परिजनों ने 24 घंटे से अधिक समय तक थाने में रखने और मौत मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अस्पताल परिसर में कई संगठनों ने भी प्रदर्शन कर महिला की हत्या पर हंगामा किया। इस पर एसपी ने पीरों एसडीपीओ को 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था। एसडीपीओ द्वारा जांच रिपोर्ट सौंपने के तुरंत बाद एसपी ने निलंबन की कार्रवाई की।