कोडरमा- कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के बैनर तले आयोजित 17वीं झारखंड राज्य स्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में बालक वर्ग में बोकारो ने देवघर को व बालिका वर्ग में गढ़वा ने बोकारो को पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। ज्ञात हो पहली बार जिले में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दूधिया रोशनी में आयोजित हुआ,जिसको लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों में अलग जोश देखा गया। वहीं फाइनल में हज़ारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के तीसरे व अंतिम दिन बतौर मुख्य अतिथि एसपी कोडरमा कुमार गौरव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन कोडरमा में गर्व की बात है। इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियों के साथ-साथ जिले को भी लाभ होगा और भविष्य जिले से बेहतर खिलाड़ी निकलेंगे।
वहीं फाइनल के दोनों वर्गो के विजेताओं को मुख्य अतिथि,एवम उपविजेता को कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव व जिला खेल पदाधिकारी व संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही बालक वर्ग की टीम को जिला खेल कोडरमा जिला कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों व महिला वर्ग की टीम को मंच आसीन महिला समाज सेवीयों ने सम्मानित किया। मंच संचालन अधिवक्ता सह कोडरमा जिला कबड्डी एसोसिएशन के संयुक्त सचिव जय गोपाल शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के द्वारा बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ रेडर सागर कुमार,बोकारो व डिफेंडर राजू कुमार,देवघर घोषित किये गए,वहीं बालिका वर्ग में बेस्ट रेडर ज्योति कुमारी गढ़वा,व बेस्ट डिफेंडर प्रीति कुमारी ,बोकारो को घोषित किया गया।
कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव बिपिन कुमार सिंह ने कोडरमा कोडरमा जिला कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ साथ जिला प्रशासन,पुलिस,मेडिकल टीम,प्रेस एवम प्रायोजकों को धन्यवाद दिया,व भरोशे से बढ़कर आयोजन के लिए जिला कबड्डी एसोसिएशन को धन्यवाद दिया।
मौके पर जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, संरक्षक प्रमोद कुमार, सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह,अध्यक्ष संदीप कुमार सिन्हा’बंटी’, उपाध्यक्ष तौफीक हुसैन,संयुक्त सचिव विजय कुमार, जय गोपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल सिंह,सिद्दार्थ झांझरी, डॉ उपेंद्र भदानी,शैलेन्द्र कुमार अभय,मीता सिन्हा,पिंकी जैन,राखी भदानी,विशाल भदानी,रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा,इनरविल क्लब ऑफ कोडरमा,हेल्थ क्लब कोडरमा के सदस्य, टेक्निकल हेड संजय कुमार यादव,अनिल गुप्ता, दीपक कुमार,अमित राय, सुनील कुमार साव, प्रवीण कुमार, सोनू कुमार,शुभम यादव,अजय राणा,राहुल कुमार,सोनल पांडेय,सूरज पांडेय,शाद रजा,परवीन कुमार,तरुनम,रामु कुमार सहित हज़ारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।