रांची।

रेमडेसिविर की कालाबाजारी मामले में सीआईडी ने जांच को आगे बढ़ाने के लिए एनआरएचएम को पत्र लिखकर अस्पतालो में आवंटन की प्रक्रिया की जानकारी मांगी है। मालूम हो कि रेमडेसिविर के काला बाजारी के मामले में कोतवाली थाना में दर्ज कांड को सीआईडी ने टेकओवर किया है। सीआईडी ने पत्र में पूछा है कि क्या रेमडेसिविर काे कंट्रोल्ड ड्रग की श्रेणी में रखा गया है। यदि हां तो क्या इससे संबंधित अधिसूचना विभाग ने जारी की है।
दरअसल रेमडेसिविर के आवंटन से लेकर कालाबाजारी के क्रम में सरकारी अधिकारी की भूमिका तलाश की जा रही है। इस मामले में अब तक रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम का बयान दर्ज हुआ है, जिसमें उन्होंने सीआईडी को बताया है कि वे कालाबाजारी के आरोपी राजीव सिंह को पूर्व से नहीं जानते थे। सोशल मीडिया में आरोपी के बारे में जानकारी मोबाईल नंबर के साथ वायरल हुई थी। इसके बाद उन्होंने राजीव सिंह से संपर्क किया था।
सीआईडी ग्रामीण एसपी के बयान की जांच के साथ आरोपी राजीव सिंह के मोबाईल सीडीआर और व्हाट्सएप से कालाबाजारी के लिंक तलाश रही है। सीआईडी के अधिकारियों ने अनुसंधान पदाधिकारी को डिलिट किए गए डाटा को फिर से स्टेार करने का निर्देश भी दिया है।