कोडरमा।
कोडरमा थाना क्षेत्र के मेघातरी इलाके से बड़े पैमाने पर हो रही अवैध शराब की तस्करी के मामले में जिला प्रशासन ने मंगलवार को छापेमारी कर लगभग 176 पेटी अंग्रेजी व देसी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई जिले के उपायुक्त रमेश घोलप को मिली गुप्त सूचना पर की गई। उपायुक्त के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी जयपाल सोए की अध्यक्षता में बनाई गई टीम ने इलाके के दिबौर स्थित एक चाय दुकान पर छोपमारीकर शराब को बरामद करते हुए अवैध कारोबार में शामिल दिबौर निवासी सीताराम राणा को गिरफ्तार कर लिया। बरामद किए गए शराब की कीमत लगभग ₹270000 बताई गई है।
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि जब्त किए गए अंग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित है। वहां के निर्मित शराब झारखंड में बेचे जाने पर रोक है। इधर मिली जानकारी के अनुसार जिस चाय दुकान पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। उस दुकान के जरिए कई महीनों से बिहार में अवैध शराब की तस्करी का धंधा संचालित किया जा रहा था। इसका मुख्य सरगना गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का बेटा जशु राणा बताया गया है। जो फिलहाल फरार चल रहा है। उसके विरुद्ध अवैध शराब की तस्करी को लेकर बिहार में कई कांड दर्ज है।
फिलहाल वह फरारी में भी किसी ठिकाने से हरियाणा से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का खेप जिले में बनाए गए ठिकानों पर लाने का कार्य कर रहा है। जानकारी के अनुसार हरियाणा से लाए जाने वाले अवैध शराब को पहले जिले में ही कहीं अज्ञात जगह पर रखा जाता है। इसके बाद उसे ऑर्डर के हिसाब से जिले के सीमा स्थित दिबौर में अपने चाय दुकान में लाकर रखता था। जहां से जस्सू राणा का भाई छोटू राणा बिहार में शराब की आपूर्ति करता था। छापेमारी के दौरान वह भी वहां मौजूद था। हालांकि इस मामले में केवल उसके पिता की गिरफ्तारी हुई है।
पूरे मामले की आश्चर्यजनक पहलू यह है कि जिस स्थान से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई वहां जिले का बॉर्डर होने के कारण दिन और रात थाने की पुलिस की गश्ती होती रहती है। सूत्रों की माने तो शराब के अवैध तस्करी का या खेल पूरी तरह मैनेज के आधार पर पिछले कई माह से चल रहा था। यही कारण है कि इसकी जानकारी उत्पाद व जिला पुलिस को होने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही थी।