बेगूसराय। जिला के बछवाड़ा प्रखंड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेगमसराय प्रधानाध्यापक द्वारा बेरहमी से छात्रा की पिटाई किए जाने के विरोध में पोषक क्षेत्र के आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को विद्यालय में तालाबंदी करते हुए सभी शिक्षकों को बंधक बना लिया। तालाबंदी की सूचना मिलने के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने काफी समझाने-बुझाने के बाद मामले को शांत कराते हुए शिक्षकों को मुक्त कराया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि माध्यमिक विद्यालय बेगमसराय के दबंग प्रधानाध्यापक योगेंद्र सहनी अपनी दबंगई दिखाने के लिए बेवजह प्रवीण कुमार राम के पुत्री की बेरहमी से पिटाई करते हुए पूरी तरह घायल कर दिया, पिटाई से उक्त छात्रा का हाथ भी टूट गया है। दलित छात्रा के अभिभावक ने मामले की शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी से किया तो वे जानकारी लेने के लिए विद्यालय पहुंची। लेकिन दबंग प्रधानाध्यापक ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं बीआरसी के लेखापाल के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हुए हाथापाई किया।
इसी से आक्रोशित होकर आज तालाबंदी किया गया है। ग्रामीणों का कहना था कि ऐसे दबंग के ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हुए निलंबित किए जाने तक आंदोलन करते रहेंगे। अगर प्रशासन कानूनी कार्रवाई करते हुए निलंबित नहीं करती है तो आगे और उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी सारी जवाबदेही स्थानीय प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की होगी। सूचना मिलने पर बछवाड़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार एवं प्रखंड उप प्रमुख धर्मेंद्र कुमार के साथ पहुंची प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने अभिभावक और छात्र-छात्राओं को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन मामला नहीं सुलझने के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नितेश कुमार विद्यालय परिसर पहुंचे तथा उक्त प्रधानाध्यापक को विद्यालय से हटाने का आश्वासन देकर मामला को शांत करवाकर पांच घंटा से बंधक बने शिक्षकों को मुक्त कराया।