गोपालगंज। जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में तीन लोगो की मौत संदिग्ध हालत में हो गई है। बताया जाता है कि तीनो की मौत शराब पीने के बाद हुई है। हालांकि प्रशासन जहरीली शराब पीने से मौत की बात को गलत बता रहा है। गांव वालो का कहना है कि शराब सेवन में तीन लोगो की मौत हुई है, जबकि 4-5 और लोग बीमार है। जिसका इलाज मोतिहारी अस्पताल में हो रहा है। मृतको में शामिल संतोष साह के परिजनो ने बताया कि उसने शराब पी थी, जिसके बाद तबीयत बिगड़ी और बाद में उसकी मौत हो गई। जबकि डीएम डा. नवल किशोर चौधरी ने इस आरोप को गलत बताया और कहा कि मृतको में एक की नेचुरल डेथ हुई है। शेष 2 मृतको के मामले में जांच हो रही है।
मालूम हो कि बिहार में शराब बंदी के बावजूद जहरीली शराब से मौत का सिलसिला चल रहा है। इस साल मुजफ्फरपुर के कहरा में 5 और मनिहारी क्षेत्र में 2 लोगो की मौत जहरीली शराब के सेवन से हुआ है। इसी तरह वैशाली में 1, नवादा में 16, पश्चिम चंपारण में 16 और बेगूसराय में 2 लोगो की मौत जहरीली शराब से हो चूकी है। अब तक इस वर्ष बिहार के 13 अलग अलग मामलो में कुल 66 लोगो की मौत हो चूकी है।