Gaya: बिहार के गया में घूसखोर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार को निगरानी की टीम ने रिश्वत के 50 हजार की नकदी के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बीईईओ गया जिले के टिकारी प्रखंड में पोस्टेड था।जानकारी के अनुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किसी शिक्षक से रिश्वत की मांग की जा रही थी।
अजीज होकर पीड़ित शिक्षक ने इसकी शिकायत पटना निगरानी को कर दी।शिकायत के आलोक में निगरानी की टीम ने इसे सत्यापित किया और फिर मंगलवार को कार्रवाई करने गया के टिकारी पहुंची।इस बीच निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए 50 हजार की रिश्वत के साथ टिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। 50 हजार रिश्वत की राशि पीले लिफाफा में थी। निगरानी की टीम बीईईओ संजीव कुमार को गिरफ्तार करने के बाद पटना के लिए रवाना हो गई।जैसे ही टिकारी में निगरानी की कार्रवाई की खबर फैली, वैसे ही हड़कंप मच गया।
हर महीने होने वाली गुरु गोष्ठी के दिन ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दबोचे गए। टिकारी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार नेटवर्किंग और सेफ शॉप से भी जुड़े हुए थे। चैनल सिस्टम से चलने वाले नेटवर्किंग फॉर सेफ शॉप में शिक्षकों को जबरन जोड़ते थे। यहां तक कि ब्लैकमेल भी किया करते थे। इस तरह की शिकायतें पूर्व में आ रही थी, कि इसी बीच एक मामले में निगरानी की टीम ने छापेमारी करते हुए घूसखोर टिकारी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।