नवादा। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर में सकौर थाना क्षेत्र के औरेना गांव में हुए बबलू हत्याकांड का खुलासा कर हत्या में शामिल प्रेमिका के भाई सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड को प्रेम प्रसंग के कारण अंजाम दिया गया। प्रेमिका के भाई ने दो साथियो संग मिलकर बबलू की हत्या की थी। गिरफ्तार किए गए लोगो में सोनू कुमार, दुर्योधन चौहान और पाचु चौहान शामिल है।
पुलिस की पूछताछ में सोनू कुमार ने बताया कि एक जून को ही 8 बजे रात में अन्य दो साथियों के साथ मिलकर बबलू की गला दबाकर कर हत्या कर दिया एवं शव को गांव की ही बधार में रखे गेहूं के बोरे में ढक दिया। शनिवार को रंजीत चौहान के पुत्र बबलू कुमार का शव मिला था।18 वर्षीय बबलू तीन भाई में सबसे छोटा था।
हत्या के मुख्य आरोपित सोनू कुमार ने बताया कि उसकी बहन परिवार के साथ गया जिले के एक ईट भट्ट पर काम करती थी। बबलू भी उसी भट्टे पर काम किया करता था। दोनों में प्रेम संबंध हो गया। इसी बीच उसकी बहन दो-तीन महीने की गर्भवती हो गई। जब बबलू से शादी करने के लिए कहा गया तब उसने इनकार कर दिया। उसकी बहन को गर्भपात भी करना पड़ा।
मेसकौर थाना अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि बबलू की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की गई।पूछताछ में सोनू कुमार ने अन्य साथियों के साथ बबलू की हत्या करने की बात कबूल की। बबलू के पिता ने शुक्रवार को ही बबलू को अपहरण को लेकर आवेदन दिया था। आवेदन में उक्त तीनों व्यक्ति पर बबलू की अपहरण करने का आरोप लगाया था।