बेगूसराय। पुलिस ने बीरपुर थाना क्षेत्र जगदर गांव के समीप बलान नदी के किनारे 4 जनवरी को पेड़ पर लटके हालात में बरामद किए गए शव की पहचान कर ली है। मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के लालबाबू साहनी के रूप में हुई है। शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जाता है कि मृतक लाल बाबू के भाई राम प्रताप सहनी की भी हत्या वर्ष 2006 में की गई थी, जबकि उसके एक अन्य भाई की मौत पंजाब में हो चुकी है। मामले के अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने 2 पुरुष और 2 महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी अनुसार लालबाबू बेंगलुरु में रहकर मार्बल टाइल्स लगवाने की ठेकेदारी करता था और उसकी हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी। 3 जनवरी की रात महिला के बुलाने पर बाबू लाल यहां आया और अपने गांव जाने के बदले जगदर पहुंच गया। इसके बाद 4 जनवरी की सुबह पेड़ से लटकी हुई उसकी लाश बरामद की गई।
परिजनों का कहना है कि महिला ने साजिश रचकर लाल बाबू को बेंगलुरु से बुलवाकर हत्याकांड को अंजाम दिया। इधर चर्चा है कि 3 जनवरी को लालबाबू और प्रेमिका को सुनसान जगह मिलते परिजनों ने देख लिया था, जिसके बाद लालबाबू की हत्या कर दी गई और नदी के किनारे शीशम के पेड़ से शव को लटका दिया गया।