कोडरमा । डोमचांच थाना के ग्राम गैठीबाद के राणा टोला में गुरुवार रात मोबाइल चलाने को लेकर हुए मामूली विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से वार कर दिया। घटना में बड़ा भाई गंभीर रुप से घायल हो गया। देर रात तबीयत बिगड़ने पर आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गयी। घटना गुरुवार शाम 5 बजे की बतायी गई है। वही परिजनों ने मामले को छिपाने को लेकर अहले सुबह शव को गांव के बाहर दफन कर दिया। मामले की जानकारी सोशल मीडिया पर होने के बाद घटनास्थल पर पहुॅचें एसडीपीओ अशोक कुमार ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकालवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
वहीं दूसरी तरफ इस घटना में मृतक के पिता पप्पू राणा के आवेदन पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर अनुसंधान में जूटी है। मृतक के में पिता ने घटना को लेकर कहा है कि दोनों भाई तरण कुमार (8) व करण राणा (12) मोबाइल में खेल रहे थे। इस दौरान खेलने के क्रम में बड़ा भाई करण कुमार(12) किसी नुकीला वस्तु पर गिर गया । जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारों का कहना है कि घटना को परिजनों ने पहले हल्के में लिया, जिसके कारण किशोर की जान चली गई। ग्रामीणों की मानें तो घटना के बाद परिजन किशोर को लेकर एक ढोलाछाप के पास गए, जहां से इलाज कराकर घर लौट गए। इस दौरान किशोर भी ठीक था, लेकिन देर रात करीब 2 बजे उसकी तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुॅचें, लेकिन तबतक किशोर की मौत हो चुकी थी। अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार मृतक के पेट में बायी तरफ नुकीले हथियार के निशान थें। बहरहाल पुलिस मामले की जांच की रही है।
एसडीपीओ अशोक कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिर्पोट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रोकर बुरा है।