सहरसा। जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में जहां नौनिहालों को अक्षर ज्ञान देना था वहां बड़ी शान से एक अवैध मनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। पुलिस को वहां स्लैट, कॉपी की जगह भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित हथियार व बनाने के उपकरण बरामद हुए है। मामला पतरघट ओपी के पामा गांव स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खेतारी की है। मामले में फिलहाल तीन अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है।
जानकारी अनुसार नवसृजित प्राथमिक स्कूल के दो मंजिला भवन के निचले फ्लोर से मिनी गन फैक्ट्री अवैध तरीके से चलाया जा रहा था।ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने गुप्त सूचना पर जब वहां छापेमारी करने पहुॅचें तो नवसृजित स्कूल में संचालित हो रही मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री से एक अर्द्धनिर्मित देशी कट्टा, एक ताबा, दो जिंदा कारतूस,दो वायरल, एक भाईत , एक ड्रिल मशीन एक आरी पत्ती समेत अन्य औजारों की बरामदगी की। पुलिस ने बताया की तीन अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया जायेगा।