रांची। राजधानी में चल रहे नशीली दवाओं के कारोबार के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में कफ सिरप और टेबलेट बरामद किया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि रातू थाना क्षेत्र मैं अवैध रूप से नशीली दवाओं का कारोबार हो रहा है। किसको लेकर रातों के अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। दल ने त्वरित कार्रवाई कर थाना क्षेत्र के पंचमुखी मंदिर रोड स्थित आनंद नगर एवं कमलेश दुबे पथ से नशीली दवाओं का कारोबार करते सानू कुमार और रोशन कुमार को गिरफ्तार किया।
उनकी निशानदेही पर जिरेक्स कफ सिरप के 540 बोतलें, वेनरिक्स कफ सिरप के 593 बोतल, विंसपासमो फोर्ट 3312 कैप्सूल नाइट्रोसन 10 के 9000 टेबलेट, स्पैस्मो प्रोक्सीवॉन प्लस के 9648 कैप्सूल के अलावा एक कंप्यूटर, एक स्कूटी और दो मोबाइल जप्त किया गया है। छापेमारी में अंचलाधिकारी के अलावा थाना प्रभारी आभास कुमार डीआईओ कुंज बिहारी और नसीम आलम एस आई दीनबंधु दुबे आरक्षी रवि कुमार सिंह सहित एसएसपी के क्यू आरटी टीम शामिल थे।