भागलपुर।
इफको के सेल्समैन कुंदन कुमार ने ही अपने ही साथियों के साथ मिलकर कंपनी के 35.51 लाख रुपए लूटवाई थी। पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर लूटी गई रकम से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। वही सेल्समैन और उसके साथियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।
भागलपुर की एसएसपी निताशा गुड़िया ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 22 नवंबर को पीरपैंती थाना क्षेत्र में इफको सेल्समैन कुंदन कुमार के साथ हुई लूट की घटना का उद्भेदन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इफको के पीरपैंती के शाखा के सेल्समैन द्वारा 22 नवंबर को सूचित किया गया था कि 35.51 लाख रुपए पीएनबी शाखा में जमा करने के लिए जा रहे थे तभी अज्ञात अपराधियों ने उससे रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गया।
इस घटना के उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ कहलगांव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। टीम ने अनुसंधान में पाया कि सूचना देने वाला इफको के सेल्समैन ने ही अपने साथियों के साथ रुपए की लूट की योजना बनाई थी। एसएसपी ने बताया सेल्समैन और उसके साथियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय हो कि सेल्समैन कुंदन कुमार ने बताया था कि वह रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थें। इस दौरान अपराधियों ने निर्माणाधीन रेलवे उल्टा पुल के नीचे बाइक सवार अपराधी पीछे से धक्का देकर उन्हें गिरा दिया और रुपए से भरा बैग लेकर भाग गए। घटना के बाद मौके पर पहुॅची पुलिस शुरु से ही मामले को संदिग्ध मान रही थी।