ढिबरा पर आर पार की लड़ाई होगी, आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है
कोडरमा। ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ की ओर से सोमवार को जिला समाहरणालय के समक्ष आयोजित धरना-प्रदर्शन में बतौर मुख्य वक्ता कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष सह कोडरमा कांग्रेस प्रभारी सहजाद अनवर, बरही विधायक उमाशंकर अकेला शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष बंधू तिर्की ने कहा कि ढिबरा से मजदूरों का जीवनयापन चलता है। ढिबरा को कानूनी वैधता दिलाने के लिए अब आर पार की लड़ाई होगी। सत्ता में कांग्रेस पार्टी है,लेकिन जनता की बात जब सरकार तक नही पहुंचती तो उसे पहुंचाना हमारी जिम्मेवारी है। ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ के आंदोलन को मंजिल तक पहुंचाने के लिए जो भी कदम उठाना होगा पार्टी जरूर उठाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कोडरमा में ग़रीबो को रोजगार देने वाला ढिबरा पर ठोस निर्णय 24 अगस्त तक ले ले, अन्यथा कांग्रेस ढिबरा मजदूरों के साथ सड़क जाम करेगी। उन्होंने कहा कि ढिबरा पर आर पार की लड़ाई होगी, आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है।
बरही विधायक उमाशंकर यादव ने कहा कि कोडरमा-गिरिडीह में लाइफ लाइन है माइका- ढिबरा। ढिबरा ही रोजगार का साधन है। ढिबरा पर सरकार गंभीर नही होगी,तो ग़रीबो का जीना दुश्वार हो जाएगा।प्लायन बढ़ जाएगा। कमाने- खाने के लिए ढिबरा पर सरकार और प्रशासन को सोचना पड़ेगा। उन्होंने कोडरमा सांसद पर हमला करते हुए कहा कि कोडरमा के दो दशक से नेतृत्व करने वाले, अब संसद में है।लेकिन आज भी ढिबरा व्यापार संकट में है।
कार्यकारी अध्यक्ष सहजादा अनवर ने कहा कि ढिबरा आंदोलन कोडरमा के जनभावना की लड़ाई है। कोडरमा की पहचान ढिबरा माइका से है। ढिबरा पर सरकार ने नियमावली बनाई,लेकिन कोडरमा में प्रशासन लागू करने में गंभीरता नही दिखाई। आखिर क्या वजह है, इसे बताना चाहिए।उन्होंने कहा कि विपक्ष के सांसद और विधायक ने कभी इस मुद्दे को गम्भीरता से नही उठाया, अगर उठाया होता तो, ये नॉबत नही आती।
धरना की अध्यक्षता ढिबरा संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णा घटवार और कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने संयुक्त रूप से किया।जबकि संचालन उपेंद्र सिंह और दुर्गा राय ने किया। महाधरना के पूर्व बड़ी संख्या में ढिबरा मजदूरों ने लाल झंडा हांथो में थाम, नारेबाजी करते हुए हनुमान मंदिर से समाहरणालय तक जुलूस निकाला। कार्यक्रम में आदिवासी परम्परा के जरिये अतिथियों का स्वागत किया गया। महाधरना के बाद ढिबरा स्क्रैप संघ ने मुख्यमंत्री के नाम डीसी कार्यालय को ज्ञापन सौंपा। धन्यवाद ज्ञापन संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णा घटवार ने किया।