Thursday, 23 May 2024 || 19:37

ताला बंद शिक्षिका के घर में स्वर्णाभूषण समेत पांच लाख मूल्य की चोरी

Araria: फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस के समीप वार्ड नंबर 3 में अज्ञात चोरों ने ताला बंद शिक्षिका के घर में स्वर्णाभूषण समेत पांच लाख रूपये मूल्य के समानों की चोरी कर ली।घटना मंगलवार शाम की है,जिसकी लिखित शिकायत बुधवार को शिक्षिका के पति के द्वारा थाना में की गई।

चोरों ने घटना को मंगलवार की शाम अंजाम तब दिया जब शिक्षिका को स्कूल से लाने के लिए उनके पति स्कूल गए थे।चार बजे के करीब शिक्षिका अर्चना कुमारी के पति उदय प्रसाद देव उन्हें लाने के लिए मोटरसाइकिल से स्कूल गए हुए था।इसी क्रम में घर के वेंटीलेटर से चोर कमरे में प्रवेश कर अलमीरा को तोड़कर उसमें रखे सारे आभूषण और नगद पैसे की चोरी कर ली।जबकि स्कूल जाने से पहले पति ने घरवाजा के दरवाजे पर ताला लगा दिया था।वापस आने पर उन्होंने जब दरवाजा का ताला खोला तो उनके होश उड़ गए।अलमीरा का ताला टूटा हुआ था और उसमे रखे गहने और नगद राशि सहित अन्य कीमती सामान गायब था।मामले की सूचना उन्होंने फोन पर फारबिसगंज थाना पुलिस को भी दी।

फारबिसगंज के पीपरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षिका के रूप में अर्चना कुमारी पोस्टेड है।उन्होंने बताया कि चोरों ने गोदरेज अलमीरा का ताला तोड़कर उसमें रखे 20 भरी चांदी के जेवरात,6 भरी सोने के जेवरात,नगद करीबन 10 हजार रूपये चोर चुरा कर ले गए।उन्होंने वेंटीलेटर के रास्ते चोर के कमरे में घुसने और अलमीरा का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कही।उन्होंने पांच लाख रूपये मूल्य की चोरी की बात कही।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version