कोडरमा।
कोडरमा घाटी में बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक 3 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।जानकारी अनुसार झुमरीतिलैया स्थित शिवम आयरन फैक्ट्री में कार्यरत राजू कुमार अपनी पत्नी बबली कुमारी और 3 वर्षीय बालक रुद्रांश भारद्वाज के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर बिहार के बेगूसराय जिला अंतर्गत महेंद्रपुर से कोडरमा आ रहे थे। इस दौरान तारा घाटी के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक द्वारा चकमा दिए जाने के कारण मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति और उनके 3 साल का बच्चा सड़क पर गिर पड़ा। इस दौरान वहां से भाग रहे ट्रक के पिछले चक्के के चपेट में आ जाने से 3 वर्षीय बच्चा रुद्रांश भारद्वाज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलने पर कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। इस मामले में थाने में अज्ञात वाहन पर मामला दर्ज किया गया है। मृतक बालक दंपति का एकलौता संतान था। घटना के बाद पति पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।
हादसे की जानकारी देते हुए मृतक बच्चे के पिता राजू कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक सड़क पर बने गड्ढे के कारण एकाएक बाएं से दाहिने और चला आया। इसे देखकर उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को सड़क से किनारे करते हुए खड़ा कर दिया। मगर ट्रक चालक तेजी से ट्रक को आगे ले जाने के दौरान उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे वे उनकी पत्नी और बच्चा सड़क पर गिर पड़े। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन के साथ भाग निकला। कोडरमा घाटी की सड़क काफी दिनों से जर्जर अवस्था में है। इसे लेकर अक्सर घाटी में जाम लगी रहती है। वही हादसे की भी अक्सर संभावना बनी रहती है