रोहतास। जिले के दरिगांव ओपी क्षेत्र के महारनियां गांव से रविवार को डेढ़ करोड की फिरौती को लेकर हुए होटल व्यवसायी मुन्ना सिंह के अपहरण मामले का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने अपह्त व्यवसायी को कैनूर जिले के कुदरा इलाके से सकुशल बरामदगी करते हुए 7 अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया है। अपहरण में इस्तेमाल टाटा सफारी, मोटरसाईकिल, देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और आधा दर्जन मोबाईल भी जब्त किया गया है। डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती की मांग को लेकर होटल व्यवसायी के अपहरण में बिहार और उतर प्रदेश के अपराधी और अपहरणकर्ता शामिल थे।
रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बुधवार को बताया कि दो दिन पूर्व अपहरण किए गए होटल व्यवसायी को बरामद कर लिया गया है। अपहरण कांड के उद्भेदन काे लेकर एसडीपीओ संतोष कुमार राय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने त्वरित कार्रवाई कर मामले का उद्भेदन किया है। मालूम हो कि रविवार को होटल व्यवसायी का अपहरण हथियारबंद अपराधियों ने सफारी गाड़ी से उस समय कर लिया था, जब वे किसी घरेलु कार्य से बाईक पर बाहर निकले थे। काफी खोजबीन के बाद भी जब वे नहीं मिले तब इसकी शिकायत पुलिस को की गई।
इसके बाद गठित टीम ने फिरौती के लिए प्रयुक्त फोन नंबरो को ट्रेस करते हुए पहले एक अपराधी अमित कुमार को यूपी के चंदौली से गिफ्तार किया। फिर उसकी निशानदेही पर वैशाली जिले से सत्यम पांडेय और रोहतास के आदित्य कुमार और विवेक कुमार को गिरफ्तार किया गया। इनसे कड़ाई से पूछताछ के बाद अपह्त को कुदरा इलाके में रखे जाने की बात सामने आई। इस आधार पर अपह्त को बंद कमरे से बरामद किया गया।