भगवतीडीह के जमुनिया गढ़ा के समीप से बरामद युवती के सर कटा शव मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन
ऑनर कीलिंग में पिता व भाईयों ने गला दबाकर की हत्या, तीनों गिरफ्तार, 8 दिनों तक शव को घर में गाड़े रखा, पुलिस दबीश के कारण शव को पंचखेरो नदी के जमुनिया गढ़ा किनारे बालू में छिपाया
हत्या कर शव को पहले घर के सेप्टी टैक में छिपाया था, पुलिस ने टैंक से मृतका के बाल बरामद किए
Koderma News:
जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के दक्षिणी पंचायत अंतर्गत भगवतीडीह के जमुनिया गढ़ा के समीप से बुधवार की सुबह बरामद बालू में दबे सर कटी शव मामले में ऑनर कीलिंग का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान दक्षिणी पंचायत लें ब्रह्मटोली निवासी मदन पाण्डेय के नाबालिग पुत्री निभा कुमारी (17) के रूप में की गयी है। मृतका की हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतका के पिता पिता मदन पाण्डेय,भाई नितीश पाण्डेय व ज्योतिष पाण्डेय को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना में प्रयुक्त साईकिल,, बोरी व टांगी को भी बरामद कर लिया है। घटना का कारण मृतका का किसी के साथ प्रेम संबंध होना बताया गया है।
पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ब्रहृमटोली में एक नाबालिक लड़की के लापता होने की सूचना प्राप्त हई। नाबालिक लड़की के परिजनों द्वारा 3 फरवरी को दिये गये लिखित आवेदन पर मरकच्चो थाना में कांड पांच फरवरी को दर्ज किया गया। सूचना के सत्यापन एवं नाबालिक लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम गठन किया। गठित टीम के द्वारा लापता नाबालिक लडकी की खोजबीन की जाने लगी। खोजबीन के क्रम में 12 फरवरी को पंचखेरो नदी के जमुनिया गढ़ा किनारे बालू में एक शव गडा हुआ मिला, जिसकी जाँच पड़ताल पुलिस द्वारा की जाने लगी। पुलिस द्वारा शव की पहचान हेतु परिजनों को पंचखेरी नदी के जमुनिया गढ़ा किनारे बुलाया गया, जहाँ पर तीनों परिजनों ने ही शव को पहचानने से इंकार कर दिया।
![](https://i0.wp.com/todaypostlive.com/wp-content/uploads/2023/08/TPL_ADS.jpg?fit=1379%2C873&ssl=1)
मामले में पुलिस द्वारा मृतिका के घर पर सेप्टी टैक का नया निर्माण कार्य पाये जाने के कारण शक होने पर लापता लड़की के परिजनों से बार-बार विभिन्न बिन्दु पर सवाल किया गया। बार-बार विभिन्न बिन्दु पर पूछताछ करने पर परिजन अपने ही बात पर उलझते गए एवं अन्त में परिजनो द्वारा लड़की को हत्या कर शव को छिपाने एवं शव को धड़ से अलग करने की बात स्वीकार कर लिया ।गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर हत्या कर शव को छिपाने के लिए प्रयोग में लाए गए साइकिल, बोरी एवं टांगी को बरामद किया तथा हत्या कर शव को छिपाने के लिए प्रयोग में लाए गए सैप्टी टैक की पहचान की गई, जहाँ से मृतिका के सिर के बाल को जप्त किया गया। हलांकि मृतका के सिर का पुलिस अबतक बरामद नही कर सकी है। वहीं सुत्र बताते है कि मृतक के दाहिने हाथ में उसके नाम को गोदना था। जिसके कारण आरोपियों ने उसका हाथ को भी काट दिया था।
मृतिका को किसी लड़के से बात करता देख भाई ने गुस्से में गला दबा कर हत्या कर दी
पूछताछ के दौरान अभियुक्त मृतिका का भाई ज्योतिष कुमार पाण्डेय के द्वारा बताया गया कि उसकी बहन किसी लड़के से बात करती थी। जिसे लेकर कई बार मृतिका को डांट -फटकार किया एवं बात करने से मना किया था। घटना के दिन दो फरवरी को पुनः बात करते हुए ज्योतिष कुमार पाण्डेय ने देख लिया, जिसे गुस्से में आकर दिन समय करीब 12:30 बजे दिन में अकेला पाकर अपनी बहन का।गला दबाते हुए जान से मार दिया और शव को छिपाने हेतु सेप्टी टैंक में गाड़ दिया। पुलिस के लगातर सक्रियता के कारण शव को दस फरवरी की देर रात्रि में सेप्टी टैंक से उखाड़कर पंचखेरो नदी के जमुनिया गढ़ा के किनारे ले जाकर मृतिका के पिता मदन पाण्डेय के द्वारा सिर को शरीर से अलग कर गाड़ दिया। इस संबंध में मरकच्चो थाना के द्वारा विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
सनहा में स्कूल जाने और नही लौटने की बात कही थी
पुलिस को दिए गए आवेदन में मृतका के परिजनों की ओर से कहा गया था कि गत 2 फरवरी को करीब 1 बजे दिन में उसकी बहन निभा कुमारी सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय जाने के लिए घर से निकली थी। जो देर शाम तक घर वापस नही लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नही चल सका।