हैदराबाद। हैदराबाद में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है। जहां एक मुस्लिम लड़की से शादी के बाद एक हिंदू युवक की हत्या कर दी गई है। घटना हैदराबाद के सरूरनगर की है, जहां नागराजू नाम के युवक को उसके ही साले ने रॉड और चाकू मारकर सरेआम मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात तब हुई, जब नागराजू अपनी पत्नी अशरिन सुल्ताना के साथ बाइक पर सरूरनगर की तरफ जा रहे थे। तभी तहसीलदार दफ्तर के पास दो लोगों ने बीच सड़क सबके सामने नागराजू पर रॉड और चाकू से हमला कर दिया। नागराजू के परिवार ने सुल्ताना के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। सुल्ताना ने अपने पति के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। इस घटना पर सियासत भी गरमा गई है। हत्या से नाराज हिंदू संगठनों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है।

आर्य समाज मंदिर में की थी शादी
नागराजू रंगारेड्डी जिले के मरपल्ली गांव का रहना वाला था, जबकि सुल्ताना उसके पड़ोसी गांव घानापुर में रहती थी। दोनों सात साल से रिलेशनशिप में थे, लेकिन सुल्ताना का परिवार नागराजू के खिलाफ था। 31 जनवरी को नागराजू और सुल्ताना ने भागकर लाल दरवाजा इलाके में आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली और शादी के बाद सुल्ताना ने अपना नाम बदलकर पल्लवी रख लिया था। नागराजू एक कार शोरूम में सेल्स मैन के तौर पर काम करता था
23 वर्षीय आशरिन सुल्ताना ने शुक्रवार को अपनी दर्द भरी दास्तां सुनाते हुए कहा कि उसने नागराजू नामक एक हिंदू युवक से 31 जनवरी को शादी की थी। इससे उसके परिवार वाले नाराज थे। खासकर उसका भाई इस रिश्ते से खुश नहीं था। हालांकि नागराजू ने पहले कहा था कि वह मुस्लिम बन जाएगा और उससे शादी करेगा। बावजूद इसके सुल्ताना का भाई नागराजू से नाराज था। वह 4 मई को नागराजू के साथ सड़क पर जा रही थी। तभी अचानक से उसका भाई सैयद मोबिन अहमद और मोहम्मद मसूद अहमद अपने दोस्त के साथ बाइक पर आया और अचानक से नागराजू को पीटने लगा। शुरू में सुल्ताना यह नहीं समझ सकी कि हमलावर युवक उसका भाई है। लेकिन बाद में उसने अपने भाई को पहचाना. सुल्ताना ने कहा कि उसका भाई और अन्य युवक नागराजू को पीटते रहे लेकिन वहां मौजूद भीड़ में कोई उन्हें बचाने नहीं आया।