रांची।

झारखंड हाई कोर्ट ने गुरूवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी पर जवाब तलब करते हुए जवाब मांगा है। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से चीफ जस्टिस डा. रविरंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने मौखिक टिप्पणी भी की। खंडपीठ ने कहा एक तरफ लोग ऑक्सीजन के अभाव में मर रहे है, तो दूसरी ओर हजारीबाग से 230 ऑक्सीजन सिलेंडर गायब होने की जानकारी मिल रही है।
कोर्ट ने राज्य सरकार एवं रिम्स प्रबंधन से पूछा कि रिम्स में उपकरण खरीद में देर क्यों हो रही है। इस पर बताया गया कि खरीददारी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जल्द उपकरण मिल जाएंगे। सरकार की ओर से यह भी बताया गया कि अब तक चार ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए है। राज्य भर में 54 प्लांट लगाए जा रहे है। वहीं केंद्र सरकार की ओर से बताया गया कि राज्य को 79 हजार रेमेडिसीवर दिए जा चूके है और 30 हजार डोज दिए जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। राज्य सरकार की तरफ से महाधिवक्ता राजीव रंजन तथा रिम्स की तरफ से अधिवक्ता आकाशदीप ने अदालत में पक्ष रखा।